Google ने आपकी मुस्कराती तस्वीरों का बनाया म्यूजिक एलबम

अगर आप भी एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं तो गूगल ने आपके लिए एक नया तोहफा लेकर आया है। साल 2017 के खत्म होने के साथ ही गूगल भी आपको 2017 की बेस्ट स्माइल की फोटो भी दिखा रहा है। अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो आइए हम आपको देखने का तरीका बताते हैं।

Google ने आपकी मुस्कराती तस्वीरों का बनाया म्यूजिक एलबमऐसे चेक करें अपना स्माइल ऑफ 2017 वीडियो

दरअसल गूगल फोटोज ऐप एक नया वीडियो जारी कर रहा है जिसका टाइटल Smiles of 2017 है। इस वीडियो में गूगल ने आपके गैलरी की उन सभी फोटो को शामिल किया है जिनमें आपकी और आपके दोस्तों की मुस्कान दिख रही है।

गूगल फोटोज ऐप में इस खास वीडियो को गूगल के आर्टिफिशियल असिस्टेंट ने तैयार किया है। इस वीडियो की अवधि 40-60 सेकेंड की है। इसमें आपके वे सारी फोटोज दिखेंगी जिनमें किसी का मुस्कराता हुआ चेहरा है। वीडियो में गूगल ने खुद से शानदार म्यूजिक डाला है। अगर आप भी अपना वीडियो देखना चाहते हैं तो गूगल फोटोज में जाएं और फिर नीचे सबसे लेफ्ट में दिख रहे असिस्टेंट बटन पर क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button