गूगल ने Android Go किया लॉन्च, अब कम रैम वाले फोन में चलेंगे सभी ऐप

गूगल ने कम कीमत और कम रैम वाले स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो 8.0 का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन Android Go लॉन्च कर दिया है। इस वर्जन की घोषणा कंपनी ने सबसे पहले इसी साल मई में आयोजित अपने वार्षिक आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस में की थी। तो आइए जानते हैं एंड्रॉयड गो के फायदे।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को एंट्री लेवल स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.0 का अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है। ओरियो का यह लाइट वर्जन 512 एमबी से 1 जीबी रैम तक के भी स्मार्टफोन में आसानी से काम करेगा और स्टोरेज की समस्या नहीं होगी। इस ओएस में एक प्री-इंस्टॉल्ड ऐप का सेट भी मिलेगा जिसमें गूगल के कई सारे ऐप होंगे। इस ऐप के सेट का नाम Google Go होगा। गूगल गो ऐप भारत में इंडोनेशिया में प्ले-स्टोर पर उपलब्ध हो गया है।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा ये होगा आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ लंबी हो जाएगी। चाहे फोन में कम एमएएच वाली बैटरी ही क्यों ना हो। इसके अलावा इस वर्जन के हिसाब से मोबाइल ऐप को भी ऑप्टिमाइज किया जाएगा। इसके बाद ऐप की साइज कम हो जाएगी। ऐप की अधिकतम साइज 10 एमबी तक हो सकती है। एंड्रॉयड गो वही सभी फीचर्स मिलेंगे जो एंड्रॉयड ओ में हैं। साथ ही मोबाइल इंटरनेट डाटा की भारी बचत भी होगी।