Google नहीं, ChatGPT से शॉपिंग होगी और ज्यादा आसान

पिछले कुछ वक्त से OpenAI का ChatGPT काफी ज्यादा चर्चा में है। कंपनी एक के बाद एक AI चैटबॉट को बेहतर करने के लिए नए-नए अपडेट ला रही है। हाल ही में कंपनी ने AI चैटबॉट के अंदर एक इमेज जनरेशन टूल को भी ऐड किया जो काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ। इस टूल से करोड़ों यूजर्स ने अपनी तस्वीरों को Ghibli स्टाइल फोटो में बदला।

अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है। इस बार OpenAI सीधे गूगल को टक्कर देने की तैयारी में है। जी हां, ओपनएआई ने हाल ही में घोषणा की है कि उसके यूजर्स अब सीधे चैटजीपीटी ऐप से खरीदारी कर सकते हैं।

मिलेगा बेहतर शॉपिंग एक्सपीरियंस
बताया जा रहा है कि यह चैटजीपीटी सर्च मोड में जोड़ा गया एक नया फीचर है, जो यूजर्स को चैटजीपीटी के जरिए वेब पर कुछ भी सर्च करने की सुविधा देता है और यह पूरे वेब पर कंटेक्सटुअल ऑप्शन दिखाएगा, ठीक वैसे ही जैसे आप Google सर्च का इस्तेमाल करके शॉपिंग करते हैं। ओपनएआई ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि चैटजीपीटी सर्च में कई सुधार किए गए हैं और इसके साथ अब एक बेहतर शॉपिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा।

ऐसे करेगा शॉपिंग को आसान
कंपनी का कहना है कि चैटजीपीटी प्रोडक्ट को सर्च करने, कंपेयर करने और खरीदारी को आसान और फास्ट बना देगा। वहीं, सुविधा को अब आप चैटजीपीटी के डिफॉल्ट 4-ओ मॉडल में इस्तेमाल कर पाएंगे। OpenAI ने यह भी घोषणा की है कि चैटजीपीटी सर्च फीचर अभी इसका सबसे पॉपुलर और तेजी से बढ़ने वाला फीचर भी बन गया है।

ओपनएआई का कहना है कि उसने पिछले हफ्ते में चैटजीपीटी सर्च मोड का इस्तेमाल करके 1 बिलियन से ज्यादा सर्च किए हैं। कंपनी का यह भी कहना है कि अपडेट के साथ ChatGPT बेहतर प्रोडक्ट रिजल्ट, विज़ुअल प्रोडक्ट डिटेल्स, प्राइसिंग और Reviews, खरीदने के लिए सीधे लिंक भी दिखाएगा।

सभी के लिए रोल आउट हुआ फीचर
साथ ही कंपनी का कहना है कि रिजल्ट में दिखाई जाने वाली इनमें से कोई भी लिस्टिंग विज्ञापन नहीं होगी। OpenAI का कहना है कि अपडेट किया गया शॉपिंग फीचर अब धीरे-धीरे प्लस, प्रो, फ्री और यहां तक कि उन सभी क्षेत्रों में लॉग-आउट यूजर्स के लिए भी शुरू हो रहा है जहां ChatGPT उपलब्ध है।

अगले कुछ दिनों में रोलआउट पूरा होने की उम्मीद है। शॉपिंग फीचर के अलावा OpenAI ने WhatsApp में सर्च को भी अपडेट किया है। कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को अब अप-टू-डेट जवाब और लाइव स्पोर्ट्स स्कोर प्राप्त करने के लिए इस नंबर +1-800-242-8478 पर WhatsApp मैसेज करना होगा।

Back to top button