Google के लेटेस्ट Pixel 10 मॉडल पर मिल रही बड़ी छूट, अमेजन-फ्लिपकार्ट नहीं…

अगर आप Google का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन खरीदने का प्लान बना रहे थे, लेकिन इसकी ज्यादा कीमत की वजह से हिचकिचा रहे थे। तो ये नई डील आपका मन बदल सकती है। Pixel 10, जिसे भारत में 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब ऑनलाइन भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है। अपने क्लीन सॉफ्टवेयर, दमदार कैमरा परफॉर्मेंस और एडवांस्ड AI फीचर्स के लिए जाना जाने वाला Pixel 10 फ्लैगशिप सेगमेंट में सबसे अलग है। ये ध्यान रखना जरूरी है कि इस तरह की डील्स, खासकर लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल पर, ज्यादा समय तक नहीं चलतीं, इसलिए अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो जल्दी करें। आइए जानते हैं डील के बारे में।
Google Pixel 10 की कीमत में गिरावट
Google Pixel 10 को भारत में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। विजय सेल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर, ये स्मार्टफोन अभी 74,999 रुपये में लिस्टेड है। यानी 5,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट यहां मिल रहा है। ये कीमत फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नो कॉस्ट EMI पेमेंट करने पर आपको 7,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसके अलावा ICICI कार्ड्स पर भी कुछ ऑफर्स हैं।
Google Pixel 10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Google Pixel 10 में Tensor G5 चिपसेट है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, डिवाइस में 4,970mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फ्रंट में इसमें 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स है। साथ ही, स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड है।
फोटोग्राफी के लिए, Google Pixel 10 में मैक्रो फोकस के साथ 48MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5× ऑप्टिकल जूम के साथ 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में सामने की तरफ 10.5MP का कैमरा मिलता है।





