Google के प्रीमियम 5G फोन पर बड़ा डिस्काउंट, iPhone 16 से भी कम हुई कीमत

Google Pixel 9 पर फ्लिपकार्ट शानदार डिस्काउंट दे रहा है जिससे इसकी कीमत 60 हजार रुपये से भी कम हो गई है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64999 रुपये है लेकिन HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI के साथ यह 57999 रुपये में मिल सकता है। इस फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले 50MP का कैमरा और 4700mAh की बैटरी है।
गूगल ने हाल ही में अपनी नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च की है। नए डिवाइस लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, इसी बीच अब Google Pixel 9 सीरीज के डिवाइस पर शानदार डील्स देखने को मिल रही है। जी हां इस सीरीज के बेस वेरिएंट Google Pixel 9 पर फ्लिपकार्ट एक ऐसा ऑफर दे रहा है जिसके बाद आप फोन को 60 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। जबकि फोन को पिछले साल लगभग 80 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। चलिए इस शानदार डील पर एक नजर डालते हैं…
Google Pixel 9 डिस्काउंट ऑफर
Google Pixel 9 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो डिवाइस के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस फ्लिपकार्ट पर अभी सिर्फ 64,999 रुपये है, जो इसकी लॉन्च प्राइस 79,999 रुपये से काफी कम है। इतना ही नहीं कंपनी फोन पर जबरदस्त बैंक ऑफर भी दे रही है जिसके बाद तो आप इसे 60 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। कंपनी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ सीधे 7,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
इस ऑफर के बाद फोन की कीमत सिर्फ 57,999 रुपये रह जाती है। इस फोन को आप चार अलग-अलग कलर तरबूज, पोर्सिलेन, पियोनी और ओब्सीडियन में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिसके बाद डिवाइस की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है। देखा जाए तो डिवाइस अभी iPhone 16 से भी कम कीमत पर मिल रहा है जिसका प्राइस अभी 69,999 रुपये है।
Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गूगल के इस शानदार डिवाइस में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल रही है। साथ ही डिवाइस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन ऑफर कर रहा है। फोन में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है। साथ ही डिवाइस गूगल के Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है।
कैसा है कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए भी Google Pixel 9 काफी शानदार है जहां आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है। हालांकि इस बार वाले नए Pixel 10 में ट्रिपल रियर कैमरा है, फिर भी Pixel 9 इस प्राइस पर काफी शानदार है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 10.5MP का फ्रंट कैमरा है। साथ ही डिवाइस 4700mAh बैटरी और 27W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।