खुशखबरी: 34800 के पार गया सेंसेक्स, निफ्टी ने पहली बार छुई ये नई ऊंचाई

घरेलू बाजार में शेयर बाजार ने एक बार से अच्छी शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में तेजी से खुले और एक नया कीर्तिमान बनाया। सेंसेक्स 200 अंक तो निफ्टी में 47 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली।

बीएसई का सेंसेक्स 182 अंकों की मजबूती के साथ 34774 पर खुला। वहीं निफ्टी 10728 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया। दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, जी एंटरटेनमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, विप्रो, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.8 फीसदी तक उछले हैं।मिडकैप शेयरों में रिलायंस कैपिटल, एम्फैसिस, एबीबी इंडिया, इमामी और रिलायंस इंफ्रा 1.4 फीसदी तक बढ़े हैं। 

रुपये में दिखी मजबूत शुरूआत 

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये 14 पैसे की मजबूती के साथ 63.49 पर खुला। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 63.63 के स्तर पर बंद हुआ था। 

 
Back to top button