अच्छी खबर: जेट फ्यूल हुआ सस्ता, विमानन कंपनियों के शेयरों में तेजी

बिजनेस डेस्कः नए साल के पहले दिन हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। हवाई यात्रा करने के लिए अब आपकी जेब पर पड़ने वाले बोझ कम हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कमी आई है। ATF के दाम 1.06 लाख रुपए प्रति किलोलीटर से घटाकर 1.01 लाख रुपए प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं।

विमानन कंपनियों के शेयरों में उछाल
जेट फ्यूल की कीमत में कटौती का असर विमानन कंपनियों के शेयरों पर दिख रहा है। स्पाइसजेट के शेयर ने शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत तक की तेजी आई। कंपनी का शेयर बीएसई पर 62 रुपए पर पहुंच गया। Interglobe Aviation (IndiGo) शेयर की कीमत में शुरुआती कारोबार में पिछले बंद भाव से करीब 3 प्रतिशत तक की तेजी आई और 52 सप्ताह का नया हाई 3,047.80 क्रिएट हुआ। जेट एयरवेज इंडिया का शेयर 2 प्रतिशत तक चढ़कर 59 रुपए पर पहुंच गया।

जेट फ्यूल की कीमत में कटौती से उन विमानन कंपनियों को फायदा होता है, जिनकी ऑपरेशनल कॉस्ट में ईंधन की हिस्सेदारी लगभग 40% है। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और फॉरेन एक्सचेंज रेट्स की औसत दर के आधार पर, एटीएफ की कीमत हर महीने की पहली तारीख को संशोधित की जाती है।

दिसंबर में भी सस्ता हुआ था ATF
एटीएफ की कीमत में एक दिसंबर में भी 4.6 प्रतिशत की कटौती की गई थी। दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) का दाम 1,06,155.67 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया थे। जो पहले 1,11,344.92 रुपए प्रति किलोलीटर थे।

इंटरनेशनल क्रूड ऑयल मार्केट में कीमतें गिरी है। कीमतों में गिरावट का असर भारत पर ज्यादा पड़ता है क्योंकि सभी राज्य एटीएफ पर वैल्यू-एडेड टैक्स (VAT) लगाते हैं। जेट फ्यूल पर वैट राज्य सरकार वसूलती है, इसलिए केंद्र सरकार एटीएफ पर टैक्स कम करने के लिए कुछ नहीं कर सकती।

Back to top button