रिलायंस ने दिया अपने ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफ़ा

नई दिल्ली। 4G लांच करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस अब ग्राहकों को एक नया तोहफ़ा देने जा रही है। बता दें कि रिलायंस ने एक नई एप टू एप कॉलिंग सर्विस जारी की है।

reliance-759रिलायंस ने एप टू एप कॉलिंग सर्विस की दी सुविधा

एप टू एप कॉलिंग सर्विस में मात्र 39 रूपए के रिचार्ज में 300 मिनट वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। इतना ही नहीं इसमें 200 एमबी डाटा दिया जा रहा है। एप टू एप कॉलिंग सर्विस के तहत आप दुनिया में कहीं भी कॉल कर सकते हैं।

रिलायंस

रिलायंस टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को देगा अच्‍छी वॉयस क्‍वालिटी 

इस सर्विस के जरिए यूजर्स को एप टू एप कॉलिंग की सर्विस एचडी क्वालिटी में दी जा रही है। यह सर्विस 4जी एलटीई नेटवर्क पर काम करती है। इसमें यूजर्स को काफी अच्छी वॉयस क्वालिटी मिलेगी। इस सर्विस के तहत यूजर्स किसी भी डाटा बेस्ड ऐप जैसे फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप, स्काइप, गूगल हैंगआउट्स, वाइबर, जिओचैट के तहत दुनियाभर में कहीं भी कॉल कर सकते हैं।

सबसे पहले गुजरात में दी गयी है यह सर्विस

फिलहाल इस सर्विस को गुजरात में ही लॉन्‍च किया गया है। कंपनी के मुताबिक जल्द ही इसे देश के अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस सर्विस के साथ ही कंपनी गुजरात में फ्री 4जी सिम भी दे रही है जिससे यूजर्स 4जी का स्पीड आनंद उठा सकेंगे।

 

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button