गाँधी जयंती स्पेशल: जानें लखनऊ में राष्ट्रपिता के द्वारा किये गये नेक कामों के बारे में…

लखनऊ.2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बर्थडे है। आजादी की लड़ाई में वह कई बार लखनऊ आए थे। ऐसे में आपको उन स्थानों से रूबरू करवाने जा रहें हैं, जिसमें 1916 से लेकर आजादी की लड़ाई तक उनका लखनऊ से खास रिश्ता रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बातचीत में बताया क‍ि लखनऊ में किस तरह से गांधीजी ने लोगों को जोड़ा और कैसी उनकी व‍िचारधारा रही।
गाँधी जयंती स्पेशल: जानें लखनऊ में राष्ट्रपिता किये गये नेक कामों के बारे में...

प्राथमिक स्कूल, चिनहट

-महात्मा गांधी जब 1920 में लखनऊ आए थे तो चिनहट इलाके में जनसभा कर रहे थे। उसी दौरान भीड़ में किसी ने कहा कि हम अनपढ़ आपके मिशन में कैसे शामिल होंगे। कहा जाता है कि उसके बाद महात्मा गांधी ने वहां एक स्कूल की नीव रखी। वह स्कूल आज भी महात्मा गांधी के नाम से वहां मौजूद है।गाँधी जयंती स्पेशल: जानें लखनऊ में राष्ट्रपिता किये गये नेक कामों के बारे में...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिनहट

-पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया, जिला परिषद सदस्यों के बुलावे पर 28 सितंबर 1929 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने चिनहट में एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) की आधारशिला रखी थी। अंग्रेजों के शासनकाल में किसी भारतीय द्वारा आधारशिला रखा जाना सबसे बड़ी बात थी।
-पीएचसी की नींव रखे जाने के 15 साल बाद लखनऊ के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर आईडब्ल्यू लेविस लॉयड ने इसे चार बेड का अस्पताल बनाया था। आधारशिला रखे जाने के दौरान जिला बोर्ड के चेयरमैन हरकरन नाथ मिश्र थे और चौधरी पराग दत्त जिला बोर्ड के स्थानीय सदस्य थे। बताया जाता है कि इस अस्पताल के उद्घाटन के बाद पहले डॉक्टर मनिराम थे।गाँधी जयंती स्पेशल: जानें लखनऊ में राष्ट्रपिता किये गये नेक कामों के बारे में...

चुटकी भंडार स्कूल की स्थापना, हुसैनगंज

-गांधीजी ने हुसैनगंज में चुटकी भंडार स्कूल भी स्थापना की थी। 1921 में गांधी जी के आह्वान पर तिलक स्वराज फंड के लिए चंदा एकत्र करने का जिम्मा महिलाओं को सौंपा गया था। महिलाओं ने खाना बनाते वक्त चंदे वाली हांडी में चुटकी भर आटा रोज डालना शुरू कर दिया था।
-इस आटा को बेचकर 64 रुपए चार आना एकत्र किया गया था। इस रकम से 8 अगस्त 1921 को नागपंचमी के दिन चुटकी भंडार स्कूल की नींव रखी गई थी। हालांकि, यह स्कूल इस समय नहीं चल नहीं रहा है।गाँधी जयंती स्पेशल: जानें लखनऊ में राष्ट्रपिता किये गये नेक कामों के बारे में...

4 गोखले मार्ग पर मौजूद है गांधी जी द्वारा लगाया गया पेड़

-आजादी के कुछ साल पहले महात्मा गांधी लखनऊ आए थे। उस समय उन्होंने अपने हाथ से गोखले मार्ग पर एक बरगद का पेड़ लगाया था। कहा जाता है कि गोखले मार्ग पर मौजूद बेहद पुराना बरगद का पेड़ वही है जिसे महात्मा गांधी ने लगाया था।गाँधी जयंती स्पेशल: जानें लखनऊ में राष्ट्रपिता किये गये नेक कामों के बारे में...

Back to top button