गोंडा : पंचकोसी परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु

कार्तिक शुक्ल पक्ष की अक्षय नवमी पर रविवार को झालीधाम आश्रम की पंचकोसी परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। परिक्रमा में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान व जटायु की आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। आश्रम में भंडारे के साथ परिक्रमा का समापन हुआ।
प्रसिद्ध झालीधाम आश्रम के महंत नरसिंह दास महाराज व भाजपा जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी की अगुवाई में रविवार को प्रातः 10 बजे आश्रम में भगवान श्रीराम, माता सीता की पूजा-अर्चना व आरती के उपरांत स्वामी राममिलन दास की समाधि पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद पंचकोसी परिक्रमा शुरू हुई। खरगूपुर नगर पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच से आए महिला व पुरुष श्रद्धालु परिक्रमा में शामिल हुए।

पांच किलोमीटर की परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु श्रीराम जयराम, जय-जय राम समेत अन्य जयकारे लगाते रहे। परिक्रमा में विधायक विनय कुमार द्विवेदी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख पूनम द्विवेदी, आचार्य धर्मेंद्र मिश्र, संतोष घनश्याम शुक्ल, अखिलेश तिवारी, रविंद्र कश्यप, महेंद्र तिवारी, प्रसूनराज श्रीवास्तव, शुकदेव तिवारी, सूरज शुक्ल, बलराम, अरविंद मिश्र समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। परिक्रमा एवं मेला का समापन आश्रम में भंडारे के साथ हुआ।
परिक्रमा मार्ग पर बनघुसरा गांव में रविवार को सामाजिक संस्था अभिलाख फाउंडेशन के संरक्षक रसिक बिहारी तिवारी, राजीव तिवारी, अतुल तिवारी आदि ने पुष्पवर्षा व फूल-माला पहनाकर परिक्रमार्थियों का स्वागत किया। फल वितरण भी किया गया। परिक्रमा मार्ग पर कई अन्य गांवों में भी पुष्पवर्षा कर परिक्रमार्थियों का स्वागत किया गया। परिक्रमा व मेले की सुरक्षा के लिए प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी, कई दरोगा व महिला-पुरुष आरक्षी मुस्तैद रहे।

Back to top button