गोंडा: कॉमन एयरपोर्ट शुरू, बलरामपुर को रनवे की सौगात!

बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बहु प्रतीक्षित श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट का शुभारंभ रविवार को किया। इसके साथ ही जिले को एयर रनवे की सौगात मिली। एयरपोर्ट जिले की सीमा से महज चार किमी की दूरी पर है। इससे जिले में तरक्की के अवसर बढ़ेंगे। जिलाधिकारी अरविंद सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए प्रस्तावित क्षेत्र का भ्रमण भी किया। साथ ही श्रावस्ती एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल भी हुए।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान) के तहत श्रावस्ती से सस्ती उड़ान सेवाएं शुरू की गई हैं। जिसमें श्रावस्ती से लखनऊ तक का हवाई सफर महज 1048 रुपये में तय किया जा सकता है। यहां से सभी उड़ानें लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से कनेक्ट की गई हैं। बताया कि श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार जनपद बलरामपुर में भी किया जा रहा है। इसकी कवायद तेज कर दी गई है।
एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 267 हेक्टेयर भूमि तय की गई है, जिसमें 40.5 हेक्टेयर जमीन जिले के बगाही ऐहलवा ग्राम में चिह्नित की गई है। यहां के 1047 किसानों से समझौते के आधार पर जमीन अधिग्रहण किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इससे जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

धार्मिक पर्यटन के विकास को मिलेगा मुकाम
श्रावस्ती एयरपोर्ट का बलरामपुर में विस्तार होने से जनपद में धार्मिक पर्यटन को वृहद स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। सोहेलवा वन क्षेत्र में आने के लिए पर्यटकों को हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। डीएम ने उम्मीद जताई कि बगाही ऐहलवा के आसपास के इलाकों में नए होटल इत्यादि निर्माण के साथ विकास के नए द्वार खुलेंगे।

Back to top button