गोंडा: तीसरी रेलवे लाइन बिछाने में खर्च होंगे इतने अरब

गोंडा। रेलवे प्रशासन गोंडा से बुढ़वल के बीच 61.72 किलोमीटर लंबे तीसरी लाइन का निर्माण करा रहा है। यह कार्य मार्च 2024 तक पूरा हो जाने की संभावना है। इस कार्य के लिए 7 अरब 14 करोड़ 14 लाख रुपये बजट तय किया गया है। तीन खंडों में काम शुरू कराया गया है। नई रेल लाइन बनने से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और यात्रियों के समय की बचत होगी। यह लाइन मुख्य रूप से मालगाड़ियों के लिए आरक्षित होगी, जिससे यात्री ट्रेनों को क्रॉसिंग से छुटकारा मिल जाएगा।
रेलवे बोर्ड के सदस्य व पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने बताया कि यात्री ट्रेनों का समयबद्ध और सुरक्षित संचालन के लिए गोंडा से बुढ़वल के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कराया जा रहा है। मार्च 2024 तक कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है। निर्माण के लिए तीन खंड में कार्यों को बांटा है।
प्रथम चरण गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन से करनैलगंज रेलवे स्टेशन तक (23.65 किलोमीटर), दूसरा खंड करनैलगंज रेलवे स्टेशन से घाघरा घाट रेलवे स्टेशन तक (21.42 किलोमीटर) और तीसरा खंड घाघरा घाट रेलवे स्टेशन से बुढ़वल रेलवे स्टेशन तक (15.65 किलोमीटर) निर्धारित किया गया है। इसके बीच तेजी से नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है। प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जबकि दूसरा खंड करनैलगंज से घाघरा घाट के बीच 21.22 किलोमीटर का कार्य प्रगति पर है।
युद्धस्तर पर जारी है चार बड़े व एक छोटे पुल का निर्माण
चार बड़े व एक छोटे पुल का निर्माण युद्धस्तर से किया जा रहा है। इसमें दो पुल का निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि तीसरे खंड के कार्य की शुरुआत हो चुकी है। तीसरी रेल लाइन बन जाने से गोरखपुर से गोंडा और लखनऊ व सीतापुर आने-जाने वाली मालगाड़ियों का रूट निर्धारित हो जाएगा। इसमें यात्री ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा। जिससे यात्री ट्रेनों के संचालन में भी सुविधा होगी। यात्रियों की मांग के अनुरूप नई ट्रेन चलाने का निर्णय लेने में आसानी होगी।