गोंडा: बीज सप्लायर व चालक की पिटाई कर लूटे 25 हजार रुपये
धान के बीज की सप्लाई और दुकानदारों से तगादा वसूलने निकले सप्लायर और उसके चालक से 25 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अकौनी में पूरे डरौली निवासी बोलेरो चालक अजय मिश्र ने बताया कि अकौनी पूरे खेम निवासी आनंद मिश्र बीज के सप्लायर हैं। अजय ने बताया कि सोमवार को वह आनंद के साथ धान बीज की सप्लाई और तगादा वसूलने निकले थे। जरवल और जहांगिरवा में बीज सप्लाई करने के साथ ही दुकानदारों से तगादा वसूलने के बाद परसपुर के भौरीगंज जा रहे थे। तभी परसपुर-भौरीगंज मार्ग पर मधईपुर कुर्मी कंपोजिट विद्यालय के पास लाल रंग की कार में सवार लोगों ने ओवरटेक करके बोलेरो के आगे गाड़ी लगाकर रोक लिया। फिर बदमाशों ने आनंद व अजय को बोलेरो से खींचकर हॉकी व डंडे से पिटाई शुरू कर दी। वाहन में तोड़फोड़ भी की। बदमाश 25 हजार रुपये, वाहन की चाबी व मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच की। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि कार का पता चल गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।