गोंडा: राेडवेज बस स्टाप के साथ बनेगा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन!

रोडवेज बस स्टाप के साथ के अब इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की भी स्थापना की तैयारी तेज हो गई है। परिवहन निगम रोडवेज घने आबादी के बीच बने रोडवेज बस अड्डे को हटाकर अलग ले जाकर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने की तैयारी में जुटा है लेकिन अब तक जमीन नहीं मिल पाई है।

रोडवेज बस स्टाप के साथ के अब इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की भी स्थापना की तैयारी तेज हो गई है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोंडा डीएम समेत सभी जिलाधिकारियों को रोडवेज बस स्टाप, कार्यशाला व इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए दस एकड़ जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिए हैं।

यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी
परिवहन निगम रोडवेज घने आबादी के बीच बने रोडवेज बस अड्डे को हटाकर अलग ले जाकर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने की तैयारी में जुटा है, लेकिन अब तक जमीन नहीं मिल पाई है।

बस स्टाप के लिए जमीन न मिलने की समस्या
सकरे क्षेत्र में चल रहे बस अड्डे के कारण डिपो परिसर में सभी बसों को खड़ा करने की जगह नहीं रहती है। बालपुर जाट के पास जमीन मुहैया कराई थी, लेकिन शहर से दूर होने के कारण उसे लेने से परिवहन निगम के अधिकारियों ने इनकार कर दिया। बीते दिनों भ्रमण पर आए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर जमीन न मिलने की समस्या से रूबरू हो चुके हैं।

जिलाधिकारियों को तीन एकड़ जमीन मुहैया कराने का निर्देश
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सप्ताह भर पहले जिलाधिकारियों को रोडवेज बस स्टेशन व कार्यशाला के लिए सात एकड़ व इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन तीन एकड़ जमीन नगर के निकट बाईपास या रिंगरोड के किनारे मुहैया कराने का निर्देश दिया है। परिवहन निगम के देवीपाटन क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर विकास ने बताया कि जमीन की मांग डीएम से की जाएगी।

Back to top button