गोंडा : प्रेमिका ने प्रेमी की ऐसे किया हत्या,गठरी बनाकर शव को बोरे में किया बन्द
तीन दिन पहले तालाब में युवक का शव मिलने का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने युवक के प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। निर्मम हत्या की कहानी जानकार पुलिस भी दंग रह गई।
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव कुकुरिहा के तीतगाँव करुवापारा मे एक परिषदीय विद्यालय के बगल तालाब मे शनिवार को दोपहर बाद बोरी मे बंधा एक युवक का शव तालाब में पाया गया था। रविवार को मृतक की पहचान उसकी पुत्री सहनाज बानो नें अपने पिता कलामुददीन (45) पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम पंचायत कुकुरिहा थाना इटियाथोक के रुप में किया था। पुलिस ने हत्या के इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया है। युवक की प्रेमिका ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि कमालुद्दीन से उसका बीते करीब एक वर्षों से संबंध चल रहा था। कमालुद्दीन उसे पैसा और घरेलू सामान भी देता था। लेकिन उसे शंका थी कि वह मोबाइल से किसी और से बात करती है। । जिससे कमालुद्दीन नाराज रहने लगा था। इसी बात को लेकर 15 अगस्त की रात करीब 9 बजे वह अपने प्रेमिका के घर पहुंचा। उसने महिला के साथ कई घंटे तक गाली गलौज किया। इस दौरान उसकी प्रेमिका ने उसे घर जाने को कहा लेकिन वह झगड़ा करता रहा।
जब बच्चे सो गए फिर प्रेमिका ने प्रेमी को अंदर बुलाया दोनों हाथ बांधकर दुपट्टे से कर दी हत्या
काफी देर हो जाने के बाद प्रेमिका के सभी बच्चे सो गए। तब उसने कमालुद्दीन को घर के अंदर बुला लिया। मजाक- मजाक में उसके गमछे से उसका दोनों हाथ बांध दिया। इसके बाद अपने दुपट्टे से उसका गला कसकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को उसकी लूंगी में गठरी की तरह बांध दिया। उसके बाद खाद के बोरे में रखकर उसे सिल दिया। फिर बच्चों को जगा कर शव की गठरी को बच्चों की मदद से सर पर रखाकर तालाब में फेंक दिया। जब बच्चों ने पूछा यह क्या है। उसने बच्चों को डांट दिया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया शनिवार को इटियाथोक थाना की पुलिस को सूचना मिली कि तालाब में बोरे में एक शव पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटी की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान प्रकाश में आने पर हत्या अभियुक्ता शरीफुननिशा पत्नी बुद्धू को कुकरिहा कब्रिस्तान मोड के पास से गिरफ्तार कर उसके निशानदेही से आलाकत्ल दुपट्टा चुनरी व मृतक का नोकिया कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया। महिला को जेल भेज दिया गया।