गोंडा: दुल्हन की तरह सजाए गए आदर्श मतदान केंद्र…

गोंडा। शहर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह (टाॅमसन), फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के अलावा सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला व एसबीएस के बीएड विभाग में बनाए गए मतदान केंद्र को आदर्श और पर्यावरण सुगमता के लिए पहचाना गया। यहां शीतल जल और छाया समेत अन्य इंतजाम किए गए। वहीं, एडीजी, डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया।

शहर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज समेत सभी आदर्श मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाया गया। सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। टॉमसन इंटर कॉलेज में सुबह सात बजे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने भी मतदान किया। इसके बाद सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर फोटो शूट कराई। जीजीआईसी समेत अन्य आदर्श मतदान केंद्रों पर पेयजल, छाया और मैटिंग समेत अन्य जरूरी इंतजाम किए गए। यहां एक निजी हास्पिटल के कर्मियों ने कैंप किया। दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ तक ले जाने के लिए ई-रिक्शा और व्हील चेयर समेत अन्य इंतजाम किए गए।

Back to top button