गोंडा: अतिक्रमण मुक्त होंगी शहर की सड़कें, चलेगा अभियान!

शहर की सड़कों को जल्दी ही अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा। इससे विभिन्न मार्गों पर आए दिन होने वाली यातायात जाम की परेशानी से लोगों को पूरी तरह छुटकारा मिल सकेगा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने दी। इसके लिए नगर पालिका के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से इस अभियान में मदद करने की अपील भी की।

पुलिस लाइन सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में हिस्सेदारी करते हुए एसपी ने पहले व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अधिकांश कारोबारियों ने सड़कों पर होने वाले अतिक्रमण व बेतरतीब पार्किंग से आए दिन होने वाली जाम की परेशानी से छुटकारा दिलवाने की बात कही। एसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्दी सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चला कर आवागमन को जाम मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने सभी कारोबारियों को दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए भी प्रेरित किया।

साइबर कवच कार्यशाला में बताया कि एटीएम में लेनदेन करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि कोई अन्य व्यक्ति कक्ष में मौजूद न रहे। बैंक के नाम पर टेलीफोन कॉल पर बैंक अकाउंट्स संबंधी कोई जानकारी भी कभी किसी से साझा नहीं करना चाहिए। बैठक में व्यापारी नेता भूपेंद्र आर्य, शिवकुमार सोनी, जगदीश रायतानी, अतीक अहमद, देवेंद्र सिंह, राम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button