गोंडा: सास बहू के झगड़े में उजड़ गया हंसता खेलता परिवार
सास बहू के झगड़ा की वजह से एक हंसता खेलता परिवार एक झटके में तबाह हो गया। दरअसल पारिवारिक झगड़े को सुलझाने के लिए पति ने पत्नी को एक थप्पड़ मार दिया। जिससे नाराज होकर पत्नी ने घर में रखे कीटनाशक दवाई को पी लिया। पत्नी की स्थिति को बिगड़ते देख पति ने भी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी। गंभीर हालत में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पतालक में इलाज के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई।
गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना के गांव परसौली के मजरे केवटाही के रहने वाले वीर प्रताप 28 वर्ष की पत्नी कुसुमा का सास धनराजी से मामूली कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि इसी कहासुनी के दौरान कुसुमा ने अपनी सास की साड़ी को पकड़कर खींच लिया। इस दौरान सास की साड़ी फट गई। मां की साड़ी फट जाने से नाराज कुसमा देवी का देवर भरथे भी सास बहू के विवाद में कूद पड़ा। मां के फटी साड़ी का बदला लेने के लिए भरथे ने अपनी भाभी कुसुमा के साड़ी को फाड़ दिया। सास बहू और देवर में हो रहे विवाद की जानकारी जब पति वीर प्रताप को मिली तो वह भाग कर घर पहुंचा। घर पहुंच कर वीर प्रताप ने परिवार वालों को कलह न पैदा करते हुए आपसी सामंजस्य रहने को कहा, लेकिन कोई समझने की कोशिश नहीं कर रहा था। परिवार में हो रहे विवाद को निपटाने के उद्देश्य वीर प्रताप ने पत्नी कुसुमा को एक थप्पड़ मार दिया। जिससे वह नाराज हो गई।
पति- पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम दोनों की हुई मौतपति के थप्पड़ से नाराज कुसुमा ने घर में रखें कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी स्थिति खराब होने लगी। ऐसे में वीर प्रताप को लगा कि अब वह दोषी न होते हुए भी मामले में दोषी बन जाएगा। इसलिए पत्नी के सेवन के बाद बचे हुए कीटनाशक को उसने भी पी लिया। कीटनाशक दवा पीने के कुछ ही देर बाद दंपति स्थिति खराब होने लगी। देखते ही देखते दोनों तड़पने लगे। घर वालों ने जैसे तैसे करके पति-पत्नी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की देर शाम दोनों की मौत हो गई। मामले में सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।