गोंडा: बारिश के साथ बरसी आफत

जिले में 10 घंटे से अधिक बारिश के दौरान जगह-जगह पेड़ धराशायी हो गए। मेडिकल कॉलेज से लेकर जगह-जगह स्कूल व अस्पताल में पानी भर गया। जिलेभर में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई तो यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। मिश्रौलिया फ्लाईओवर पर गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने से बड़ा हादसा बच गया। चौतरफा पानी से लोगों के आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं भारी बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली। जनहानि की सूचना नहीं है।

भारी बारिश व तेज हवा के कारण मनकापुर-मसकनवा मार्ग पर बल्लीपुुर, दर्जीकुआं मनकापुर मार्ग पर गोविंद पारा गांव व बाबागंज इटियाथोक मार्ग ईश्वर नन्दकुट्टी के पास 33 केवीए हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिर गया। इसी तरह से पिपरा बाजार में गोंडा-बहराइच मार्ग पर पेड़ गिरने के बाद घंटों तक आवागमन बाधित रहा है। इस दौरान शहर मुख्यालय, धानेपुर, बेलसर, मुजेहना, उमरीबेगमगंज और करनैलगंज समेत अलग-अलग इलाके में बिजली गुल हो गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत कर्मियों को सूचना दी। बावजूद इसके देरशाम तक शहर के सिविल लाइंस व डिडिसिया कला जगह-जगह विद्युत आपूर्ति ठप रही।

राजकीय मेडिकल कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा माफी, मुुजेहना के कुतुबगंज पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय देवरहा, पूरे तेंदुआ, कटरा बाजार के नंदपुरवा और मेड़ईपुरवा परिसर में पानी घुस गया। वहीं बारिश के दौरान अनियंत्रित होकर गिट्टी लदा ट्रक मिश्रौलिया फ्लाईओवर डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। देर रात शुरू हुई बारिश दिन में रुक-रुककर होती रही। गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक खेत-तालाब से लेकर जगह-जगह जलभराव की स्थिति रही।

कई दिनों से नहीं आ रही बिजली
तेज बारिश के बाद सोमवार रात आपूर्ति ठप हो गई। उपभोक्ताओं का आरोप है कि डिडिसिया कला में पिछले तीन चार दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है। इस दौरान खजुरी, अभईपुर, नरदा बक्सैला समेत दर्जनों करीब 20 हजार से अधिक आबादी प्रभावित रही। इसी तरह से त्रिभुवन नगर, दुल्हनपुर, समदा, पूरे पंडित वृंदावन, सरकंड, राजापुर, बहेरकुंआ, बरईपारा, विशुनपुर माफी, पृथ्वीपालगंज ग्रंट, सोमरही, लालपुर, मेहनौन सदाशिव सहित बालपुर क्षेत्र के कई गांवों की लाखों की आबादी प्रभावित रही।

बारिश में जहरीले जंतुओं का खतरा बढ़ा
उमरी बेगमगंज में विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। उनका कहना है कि बारिश के दौरान रात में बिजली गुल होने से विषैले सांप व जहरीले जंतुओं का खतरा बढ़ गया है। रात के अंधेरे में उपभोक्ता किसी जहरीले जंतुओं का शिकार हो सकते हैं। आरोप लगाया कि लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। उमरी बेगमगंज, ऐली परसौली, सिधौटी, सेमरी कला, आदमपुर, अकौनी, डिक्सिर सहित दर्जनों गांव के लोग बिजली विभाग की लापरवाही का दंश झेलने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

अधिकारियों के साथ लिया जायजा
बारिश के बाद जलभराव की समस्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया है। इस दौरान कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार, ईओ नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन भी मौजूद रहे। जलभराव के स्थायी समाधान के लिए जरूरी मंथन किया गया है। तब तक ईओ नगर पालिका अस्थाई तौर पर जलनिकासी का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है। – विजय कुमार शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट

बहाल कराई जा रही विद्युत व्यवस्था
बारिश के बाद विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सभी जेई व एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में तत्काल व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। देर शाम तक आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। – दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियंता

Back to top button