गोंडा: डीएम नेहा शर्मा ने कहा युवा शत-प्रतिशत बनें मतदाता

जिले में 27 से नौ दिसबंर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सकेगा। अगर कोई एक जनवरी 2024 को भी 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा तो उसे भी आवेदन का मौका दिया जाएगा। जिले स्तर पर शहर के एलबीएस पीजी कॉलेज से शुक्रवार को डीएम ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीएलओ के माध्यम से बूथ स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन के प्रतिस्थापन के लिए तीन तरह के फाॅर्म दिए गए हैं। फार्म छह मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाएगा तो फार्म सात मृत, स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता का नाम हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि फार्म आठ संशोधन व प्रतिस्थापन के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले को एडवांस्ड में आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।

डीएम नेहा शर्मा ने युवाओं से शत-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील की है। बूथ स्तर व एप के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, एलबीएस प्राचार्य रवींद्र कुमार पांडेय, सदर एसडीएम सुशील कुमार, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व छात्र मौजूद रहे।

हर साल जुड़ते हैं 20 हजार से ज्यादा मतदाता
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिले में करीब 24 लाख मतदाता हैं। हर साल 20 से 25 हजार नए मतदाता सूची में जुड़ते हैं। वहीं, 20 से 21 हजार मतदाताओं को मृत, शिफ्ट या दो जगह नाम होने से मतदाता सूची से हटाया जाता है। उन्होंने बताया कि नौ जनवरी तक दावे व आपत्ति दिए जाएंगे। चार नवबंर से तीन दिसबंर तक विशेष अभियान के लिए तिथि निर्धारित की गई है। वहीं, 26 दिसबंर को दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Back to top button