गोंडा: अयोध्या दीपोत्सव को लेकर डीआईजी ने किया दौरा, गोंडा प्रशासन पूरी तरह है सजग

अयोध्या में होने जा रहे सातवें दीप उत्सव की तैयारी को लेकर गोंडा प्रशासन पूरी तरह सजग है। इसी क्रम में देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक एपी सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने गोंडा-अयोध्या सीमा पर बने सरयू पुल का दौरा कर निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने सरयू नदी के किनारे सभी गांवों के बारे जानकारी प्राप्त की और कहा कि संदिग्धों पर नजर रखें, जरूरत पड़ने पर सख्ती भी बरतें। शनिवार को प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक अयोध्या में होने के चलते यातायात व्यवस्था बेहतर रखने को कहा है।

उन्होंने बताया कि पांच किमी दूरी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। अयोध्या जाने वाला पुराना मार्ग बंद कर दिया गया है। बड़े वाहनों को मनकापुर की ओर से निकाला जाएगा, क्योंकि कटरा शिवदयालगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों का आवागमन काफी अधिक है। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सरयू नदी के किनारे पर पुलिस तैनात रहेगी।

Back to top button