गोंडा: अवैध खनन से रोकने पर लेखपाल को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास

खनन की सूचना पर जांच करने पहुंचे हल्का लेखपाल ने ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए परसपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
मधईपुर खंडेराय क्षेत्र के लेखपाल उमेश जायसवाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार दोपहर वह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। तभी जानकारी मिली कि ईश्वरदीन की संक्रमणीय भूमि गाटा संख्या-777 में रामबाबू नामक व्यक्ति ट्रैक्टर व लोडर से अवैध खनन कर रहा है। वह मौके पर पहुंचे और अवध खनन करने से मना किया तो रामबाबू ने जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रैक्टर से कुचलकर मार डालने का प्रयास किया। किसी तरह भागकर जान बचाई तथा साथी लेखपाल शरद सिंह, विनय यादव, रमेश वर्मा व दिव्यप्रकाश सिंह को मौके पर बुलाया।

तब तक आरोपी ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया था। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राॅली थाने में दाखिल की गई है। लेखपाल उमेश जायसवाल की तहरीर पर ग्राम मधईपुर खांडेराय निवासी रामबाबू के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, अभद्रता व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है।

Back to top button