गोंडा : 12 चाैकी प्रभारियों समेत 18 उपनिरीक्षकों का तबादला

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 12 चौकी प्रभारी व छह उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक गौरव सिंह तोमर को चौकी प्रभारी खोरहंसा, पुलिस लाइन से ही विपुल कुमार पांडेय को चौकी प्रभारी बड़गांव, अंगद कुमार सिंह को चौकी प्रभारी गुरुनानक चौक और सत्यप्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी भंभुआ की जिम्मेदारी दी गई है।

उपनिरीक्षक बृजेश कुमार चौबे को चौकी प्रभारी डुमरियाडीह, तेज नारायण गुप्ता को चौकी प्रभारी मसकनवां, कहोबा चौकी प्रभारी दिनेश राय को चौकी प्रभारी महराजगंज, थाना उमरी बेगमगंज से उपनिरीक्षक उमेश सिंह को कस्बा चौकी प्रभारी नवाबगंज बनाया गया है। इसके अलावा कस्बा चौकी प्रभारी नवाबगंज रहे मनीष कुमार को चौकी प्रभारी कहोबा, कोतवाली मनकापुर से उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार राही को चौकी प्रभारी धोबहाराय, थाना धानेपुर के उपनिरीक्षक विजय प्रकाश को चौकी प्रभारी ढेमवाघाट, कोतवाली देहात के उपनिरीक्षक राजेश दुबे को चौकी प्रभारी आर्यनगर बनाया गया है।

चौकी प्रभारी भंभुआ रहे अंकित सिंह को थाना नवाबगंज, पुलिस लाइन से रमेश कुमार को थाना तरबगंज, बिकाऊ प्रसाद को थाना खोड़ारे, सिगेंद्र राम को थाना छपिया व विजय प्रताप सिंह को कोतवाली मनकापुर में तैनाती दी है। (संवाद)

Back to top button