गोंडा : एयर होस्टेस बनाने का झांसा देकर युवती से ठगे 5.15 लाख रुपये
एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती से दो जालसाजों ने 5.15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दर्शन में मिलकर गुहार लगाई। उनके आदेश पर खोड़ारे पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
खोड़ारे थाना क्षेत्र के करनपुर की रहने वाली कोमल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि हरीश तिवारी निवासी शिवशंकर कॉलोनी अयोध्या कोतवाली व सुशील कुमार तिवारी निवासी करनपुर गिन्नीनगर बाजार गोंडा ने एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़िता से लगभग 5 लाख 15 हजार रुपए लिया था। जिसमें पीड़िता ने अलग-अलग यूपीआई आईडी से 3 लाख 7 हजार रुपये सुशील कुमार तिवारी के फोन-पे नंबर पर भेजा था व शेष पैसों को उनके द्वारा बताए गए खाता संख्या में भेजा गया। जिसकी डिटेल पीड़िता के पास मौजूद है।
इसके बाद उक्त व्यक्तियों ने पीड़िता को यह कहकर मुंबई बुलाया गया कि तुम्हारा सेलेक्शन इंडिगो में एयर होस्टेस के पद पर हो गया है। जिसके लिए पीड़िता के पास उक्त लोगों द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य कागजात भेजे गए।
पीड़िता विश्वास में आकर मुंबई गई। जहां पर उक्त लोगों व उनके सहयोगियों द्वारा मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया। पीड़िता को जब यह आशंका हुई कि उक्त लोगों द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है तो किसी तरह भागकर मुंबई से अपने घर आई। घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने दबाव डाला तो आरोपियों ने लगभग 2 लाख 85 हजार रुपए व 80 हजार रुपये का चेक दिया। पीड़िता ने चेक को बैंक में लगाया तो पता चला कि चेक फर्जी है।
मुख्यमंत्री जनता-दर्शन में प्रार्थना पत्र देकर कोमल यादव ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बकाया पैसा दिलाने की मांग की है। थानाध्यक्ष सर्वजीत गुप्ता ने बताया कि हरीश तिवारी व सुशील कुमार तिवारी के खिलाफ जालसाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, गबन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई की जा रही है।