रिलीज हुआ ‘गोलमाल अगेन’ का चार धमाकेदार पोस्टर

बॉलीवुड के चर्चित निर्देशकों में शुमार निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ मे करीना की जगह पर अब परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली है तथा अभी हाल ही में परिणीति ने भी अपनी इस फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए दोहराया था कि, गोलमाल के सेट पर काम करना काफी मजेदार है. सुनने में आया है कि, निर्देशक रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की टीम पिछले दिनों हैदराबाद में थी.'Golmart again' released

अब फिल्म के चार धमाकेदार पोस्टर भी रिलीज हो गए है. वैसे भी देखा जाए तो निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म गोलमाल का चौथा भाग इस दिवाली पर आने वाला है लेकिन लगता है कि उनकी टीम नवरात्रि से ही पटाखे फोड़ने की तैयारी में लग गई है. किसी की नज़र न लगे इसलिए नींबू मिर्ची भी लटका लिए गए हैं.'Golmart again' released

इसे भी पढ़े: पैसों के लिए करना पड़ता था ‘एक्सपोज’, अब भोजपुरी फिल्मों की बनी…

दरअसल अभी हाल ही में फिल्म के चार अलग अलग तरह के पोस्टर जारी किये गए हैं, जिनको देखने से ही हंसी छूटती है. कुछ तस्वीरों में फिल्म की दो फीमेल आर्टिस्ट यानि तब्बू और परिणीति चोपड़ा भी हैं. फिल्म के यह चारो ही पोस्टर काफी अफलातून है. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button