Golden Globes 2018: भारतीय मूल के अंसारी बने सर्वश्रेष्ठ एक्टर, निकोल किडमैन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

अभिनेत्री निकोल किडमैन को ‘‘बिग लिट्ल लाइस’’ में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया. इस मौके पर यौन उत्पीड़न के मामलों के चलते पिछले दिनों चर्चा में रहे ‘हॉलीवुड’ पर परोक्ष रूप से बात करते हुए निकोल ने कहा कि सही तरह की काहानियां बयां करना जरूरी है.Golden Globes 2018: भारतीय मूल के अंसारी बने सर्वश्रेष्ठ एक्टर, निकोल किडमैन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

शो में निकोल एक शिक्षित, समृद्ध महिला के किरदार में है जो एक अपमानजनक शादी का शिकार हो जाती हैं. दूसरी ओर, एलिजाबेथ मोस ने अपनी जीत का सिलसिला यहां भी जारी रखते हुए ‘द हैंडमेड्स टेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ड्रामा टीवी श्रेणी में पुरस्कार जीता. पिछले साल अभिनेत्री ने अपनी जबरदस्त अदाकारी के लिए एमी अवार्ड भी अपने नाम किया था.

‘लेडी बर्ड’ के लिए अभिनेत्री साइओर्स रोनन को म्यूजिकल/कॉमेडी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. ‘लेडी बर्ड’ को बेस्ट मोशन पिक्चर्स पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. दो पुरस्कार मिलने से इस साल मार्च में होने वाले ऑस्कर पुरस्कारों में फिल्म की स्थिति मजबूत हो गई है.
निर्देशक गुइलेरमो डेल तोरो को गोल्डन ग्लोब्स के अपने पहले ही नामंकन में जीत हासिल हुई. उन्हें ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया. इस श्रेणी में यह उनका पहला नामंकन था.

इनकी इस जीत के साथ इस फिल्म के ऑस्कर पुरस्कार में जीत हासिल करने की उम्मीदें भी बड़ गई हैं. एस. रोनन को मोशन पिक्चर्स म्यूजिकल या कॉमेडी श्रेणी में ‘लेडी बर्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला .

गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार में टीवी सीरिज ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम करने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी स्टर्लिंग के. ब्राउन ने इतिहास रच दिया है. एनबीसी के ‘दिस इज अस’ में निभाई रैनडन पिर्यसन की भूमिका के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया.

पुरस्कार स्वीकार करते हुए उन्होंने इस सीरिज के निर्मता डैन फोगेलमन का ऐसा शानदार किरदार लिखने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपनी पत्नी, बच्चों और सहपाठियों का भी शुक्रिया किया. इससे पहले एमी पुरस्कार में जीत हासिल कर भी उन्होंने इतिहास रचा था. वर्ष 1988 के बाद ड्रामा सीरिज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले वह पहले अभिनेता थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button