सोना फिर 88,000 रुपये के पार, चांदी भी 800 चमकी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुझानों के चलते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 140 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, इससे पहले बुधवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 140 रुपये बढ़कर 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पिछले बंद भाव 87,560 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

चांदी की कीमत में भी जोरदार उछाल देखने को मिला। गुरुवार को चांदी 800 रुपये चढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

ट्रंप के टैरिफ वॉर ने बढ़ाई सोने की मांग

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “गुरुवार को सोना हालिया गिरावट से उबरते हुए मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घोषित नए टैरिफ जल्द लागू होने वाले हैं, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बनी हुई है।”

गांधी ने आगे कहा कि निवेशक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ फैसले से वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है, जिससे सोने जैसे सुरक्षित निवेश को मजबूती मिल रही है।

MCX पर सोने और चांदी में तेजी

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव 364 रुपये बढ़कर 85,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। MCX पर चांदी वायदा भी 191 रुपये बढ़कर 95,693 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

LKP सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “अमेरिकी मुद्रास्फीति (CPI) डेटा में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाने के बावजूद सोने की कीमतें फिर से चढ़ गई हैं।” उन्होंने कहा कि सोने की सुरक्षित निवेश की अपील बनी हुई है, जिससे कीमतों में मजबूती बरकरार है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना मजबूत

वैश्विक बाजारों में, कॉमेक्स (COMEX) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 15.90 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 2,944.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, हाजिर सोना (स्पॉट गोल्ड) 12.72 डॉलर प्रति औंस यानी 0.44% की बढ़त के साथ 2,916.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, कॉमेक्स पर चांदी वायदा एशियाई बाजारों में 32.77 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रहा था।

आगे की दिशा PPI डेटा से तय होगी

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला के मुताबिक, “निवेशक अब प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जो गुरुवार को जारी किया जाएगा। यह डेटा भविष्य की मौद्रिक नीति और बुलियन (सोना-चांदी) की कीमतों पर प्रभाव डालेगा।”

Back to top button