सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जाने आज का भाव

कोरोनावायरस, यस बैंक और अन्य वजहों से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट के बीच निवेश के लिए सुरक्षित समझे जाने वाले सोने के दाम में पिछले एक सप्ताह में 2,388 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं चांदी भी 4,040 रुपये सस्ता हो गई है। कारोबारियों का कहना है कि मार्जिन कम होने और अन्य सेक्टर्स में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सोने की जबरदस्त बिकवाली के कारण पिछले पांच सत्र में Gold Price में यह कमी आई है। इंडिया बूलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े के मुताबिक 6 मार्च को बाजार बंद होने के समय 22 कैरेट सोने की कीमत 44,237 रुपये प्रति दस ग्राम थी।  

यह भी पढ़ें: कल से बदल जायेंगे ATM Card, Credit Card से जुड़े ये नियम, जान ले वरना…

आइए विस्तार से जानते हैं कि पिछले एक हफ्ते में Gold Rate में किस प्रकार कमी दर्ज की गई:

  • नौ मार्च को दस ग्राम सोने का दाम 399 रुपये की गिरावट के साथ 43,838 रुपये हो गया।
  • दस मार्च को होली होने के कारण सर्राफा बाजार बंद रहे।
  • 11 मार्च को सोने के भाव में 365 रुपये की कमी दर्ज की गई और यह 43,473 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया।
  • 12 मार्च को 22 कैरेट सोने के दाम में 273 रुपये की कमी आई। इस दिन Gold Rate 43,200 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। 
  • 13 मार्च यानी शुक्रवार को Gold Price 1,351 रुपये की भारी गिरावट के साथ 41,849 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया।  

Silver Rate में इस प्रकार आई कमी

  • चांदी का भाव 6 मार्च, 2020 को 47,125 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था।  
  • नौ मार्च को चांदी 1120 रुपये सस्ती होकर 4,6005 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
  • दस मार्च को सर्राफा बाजार होली की वजह से बंद थे।
  • 11 मार्च को चांदी की कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। 
  • 12 मार्च को Silver Price 665 रुपये की भाव कमी के साथ 45,340 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
  • 13 मार्च को चांदी की कीमत में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। इस दिन चांदी 2,255 रुपये सस्ती होकर 43,085 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button