‘मैंनू विदा करो!’ केजरीवाल को मिली हार, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के संकेत साफ हो चुके हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि अबकी बार दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. डेढ़ बजे दिन तक आम आदमी पार्टी को 23 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में 0 सीट हैं. पर सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Lost) को हार का सामना करना पड़ा. एक तरफ जहां इन दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में मायूसी है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग इन पार्टियों को ट्रोल कर रहे हैं. बड़े ही मजेदार वीडियोज मीम के तौर पर पोस्ट किए जा रहे हैं.
सबसे ज्यादा तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि वो पिछली दो बार से दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे और अब एक कद्दावर नेता बनकर उभरे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के एक सीन पर केजरीवाल और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं का चेहरा लगाकर केजरीवाल को ट्रोल किया जा रहा है.
बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने एक ट्वीट में केजरीवाल पर तंज कसते हुए ये ट्वीट किया है, जो समझदार हैं, वो उनके इशारे को समझ जाएंगे.
एक वीडियो में सुप्रिया श्रीनेत दिखाई दे रही हैं और उसके साथ दिखाया गया है कि 0 आने पर कांग्रेस इतनी खुश नजर आ रही है. इसके साथ लिखा गया है- “कांग्रेस वाले आर्यभट्ट को बहुत मानते हैं, इसी वजह से हमेशा 0 लाते हैं!”
ट्विटर यूजर @GaurangBhardwa1 ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमर सिंह चमकीला के गाने के एक सीन पर दिलजीत के चेहरे पर केजरीवाल का चेहरा लगा दिया गया है और लिखा गया है- “मैंनू विदा करो!”