इन शायरियों के जरिए रिश्तेदारों और दोस्तों को दें बकरीद की मुबारकबाद

आज ईद उल अजहा का पाक दिन है। आज के दिन अल्लाह की इबादत की जाती है। कुर्बानी दी जाती है और गरीबों की भूख मिटाने के लिए उनकी मदद की जाती है। कुर्बानी देने के कारण ईद उल अजहा को बकरीद भी कहा जाता है।
बकरीद का पर्व इस्लामिक धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस कारण बकरीद को लेकर मुस्लिमों में उत्साह भी अधिक होता है। बकरीद की तैयारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है। इस पर्व पर लोग अपने परिवारों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मनाते हैं।

अगर आपके रिश्तेदार और दोस्त इस मौके पर दूर हैं तो उन्हें बकरीद की मुबारकबाद व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए भेजिए। यहाँ आपको ईद उल अजहा के आकर्षक संदेश दिए जा रहे हैं, जिसे डाउनलोड करके आप अपने करीबों को भेज सकते हैं। 

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की रह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।

जन्नत से नजराना भेजा है
खुशियों का खजाना भेजा है
कुबूल फरमाए दिल की दुआ है
बकरीद मुबारक का फ़रमान भेजा है।

हवा को खुशबू मुबारक
फ़िज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक।

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ हो खुशियों का तराना,
इसी दुआ के साथ यार तुम्हे मुबारक हो बकरीद।

रात को नया चांद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक।

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो।

ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद

Back to top button