गर्लफ्रेंड ने कचरे में फेंक दिए 6,290 करोड़, चैन से सो नहीं पा रहा है शख्स, ढूंढने को है तैयार

कुछ लोग अमीर बनने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, तो कुछ लोगों की किस्मत उन्हें रातों-रात करोड़पति बना देती है. ऐसा ही एक बदकिस्मत शख्स, जिसने 6,290 करोड़ रुपये की संपत्ति होने के बावजूद एक गलती की वजह से सब कुछ गंवा दिया. उसकी कहानी ऐसी है कि सुनने के बाद कोई भी उससे संवेदना ज़ाहिर करेगा या फिर ये कहेगा कि किस्मत बुरी हो पर इतनी भी नहीं.

जेम्स हॉवेल्स की बदकिस्मती की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. यूं तो अरबों रुपये का मालिक होता लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड की एक गलती की वजह से वो अपने ही पैसों के लिए तरस रहा है. उसके 6000 करोड़ से भी ज्यादा रुपये कचरे में पड़े हुए हैं, जिन्हें वो ढूंढ भी नहीं सकता. आपको ये पूरी कहानी जाननी चाहिए क्योंकि ये साबित करती है कि आपकी किस्मत में जितना होगा, आपको बस उतना ही मिलेगा.

अरबों का मालिक होता, पर कचरे में गए पैसे
ब्रिटेन के रहने वाले जेम्स हॉवेल्स ने हाई कोर्ट को बताया कि उन्होंने साल 2013 में बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी खरीदी थी. उस समय इसकी कीमत कुछ भी नहीं थी लेकिन आज इसकी कीमत £59.8 करोड़ यानि ₹6,290 करोड़ है. हॉवेल्स ने बताया कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड की गलती की वजह से क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी वाली हार्ड ड्राइव कूड़े में चली गई और बाद में न्यूपोर्ट लैंडफिल में फेंक दी गई. वो तो कचरे के पहाड़ में घुसकर उसे ढूंढने को तैयार है लेकिन कोर्ट उसे इसकी अनुमति नहीं दे रहा है.

कोर्ट ने जेम्स के सपनों पर फेरा पानी
हाई कोर्ट ने लैंडफिल से हार्ड ड्राइव खोजने की जेम्स की अपील को खारिज कर दिया. कोर्ट ने उनकी उन दलीलों को खारिज कर दिया, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी के बढ़ते मूल्य, खोज के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को शामिल करने का प्रस्ताव और बरामद रकम का एक हिस्सा परिषद के साथ साझा करने का उनका प्रस्ताव शामिल था. यहां तक कि अदालत ने न्यूपोर्ट काउंसिल के के इस स्टेटमेंट का समर्थन किया है कि लैंडफिल में प्रवेश करने पर हार्ड ड्राइव काउंसिल की संपत्ति बन जाती है. इतना ही नहीं पर्यावरण नियम लैंडफिल में फेंके गए सामान को हटाने पर रोक लगाते हैं.

आसान नहीं है हार्ड ड्राइव ढूंढना
बिटकॉइन, जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी और जिसका कोई प्रारंभिक मूल्य नहीं था, तब से अब तक ये 100,000 डॉलर की कीमत पर पहुंच गया है. जेम्स का दावा है कि उनकी मुद्रा जल्द ही 1 बिलियन पाउंड के मूल्य तक पहुंच जाएगी. जेम्स ने कोर्ट को बताया कि न्यूपोर्ट लैंडफिल में करीब 1.4 मिलियन टन कचरा पड़ा है और जिस इलाके में हार्ड ड्राइव है, वहां करीब 100,000 टन कचरा है. अगर ये मिल जाता है, तो भविष्य में उनके बिटकॉइन की कीमत 1 बिलियन पाउंड (₹10,500 करोड़) से ज़्यादा हो जाएगी. हालांकि इससे कोर्ट पर कोई असर नहीं हुआ.

Back to top button