लौंग के ये 5 उपाय करने से बन जांयेंगे आपके सारे बिगड़े काम

तंत्र-मंत्र विद्या में कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। लौंग का प्रयोग टोने -टोटके करने के लिए हमेशा प्रयोग में लाया जाता है। लौंग से जुड़ा ये एक छोटा सा उपाय बहुत ही आसानी से आपका काम कर देगा। आइए जानते हैं कुछ उपायों के बारे में।
अगर आप चाहते है कि आपका हर काम सफल हो तो सबसे पहले लौंग को सिद्ध करना होगा। सिद्ध किए गए लौंग से सारे काम आसानी से होने लगती हैं।
लौंग को सिद्ध करने के लिए 3 लौंग, एक रूई की बत्ती, एक कटोरी घी, एक गिलास पानी और एक डिब्बी सिंदूर लाएं। तंत्र मंत्र के लिए भोर का समय बिल्कुल सही माना जाता है।
सुबह के वक्त भगवान की आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डाल दे। ऐसा करने से सारे बिगड़े काम आसानी से पूरे हो जाते है।
लौंग का उपाय धन प्राप्ति के लिए बहुत लाभकारी होती है। दो लौंग सरसो के तेल के दीये में डालकर हनुमानजी की पूजा करें। ऐसा करने से धन लाभ होगा और मन के सारे भय भी दूर हो जायेंगे।
हर काम में सफलता प्राप्त करने के लिए नींबू और 4 लौंग लेकर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने बैठकर नींबू के ऊपर चारों लौंग का उस पर लगा दें।
हर काम में सफलता प्राप्त करने के लिए नींबू और 4 लौंग लेकर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने बैठकर नींबू के ऊपर चारों लौंग का उस पर लगा दें।





