लड़की को छेड़ना पड़ा भारी, बीच सड़क यूं दी पटकनी, कुछ इस तरह मारने दौड़ी

यमुनानगर। यमुनानगर की आजाद नगर काॅलोनी में बुधवार को छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है। बताया जाता है कि युवक शराब के नशे में था, जिसने एक लड़की से सरेराह छेड़खानी कर डाली। इसके बाद लड़की ने चप्पल उतारकर युवक की खूब धुनाई की। इतना ही नहीं फिर ईंट उठाकर सिर फोड़ने तक भी उतारू हो गई। बड़ी मुश्किल से लोगों ने बीच-बचाव किया। 

लड़की को छेड़ना पड़ा भारी, बीच सड़क यूं दी पटकनी, कुछ इस तरह मारने दौड़ी

अक्सर लड़कियों ये छेड़खानी करता था युवक…

– घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो यह युवक शराब पीने का आदी है और अक्सर आती-जाती लड़कियों पर फब्तियां कसता था। यहां तक कि बड़ी औरतों के साथ भी छेड़खानी से बाज नहीं आ रहा था।

– बुधवार शाम चौधरी कॉलोनी से आजाद नगर कॉलोनी की तरफ जाते मोड़ पर इस युवक ने आजाद नगर की रहने वाली एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की तो वह आग बबूला हो गई।

– लड़की ने चप्पल उतारकर उससे युवक की पिटाई शुरू कर दी तो एकाएक वहां लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गई।

– भीड़ में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लड़की पहले चप्पल से युवक को मार रही है।

– पहले तो लोग खड़े हो तमाशबीन बने रहे, लेकिन जब लड़की का गुस्सा शांत नहीं होता दिखाई दिया और उसने पास ही पड़ी एक ईंट उठाकर युवक का सिर फोड़ने की कोशिश की तो लोग बीच-बचाव करते नजर आए।

– बड़ी मुश्किल से लोगों ने युवक को छुडवाया और छेड़छाड़ की पीड़ित लड़की को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। हालांकि किसी ने भी इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं की है, लेकिन पीटा गया युवक चौधरी कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा था। बीते दो दिन से यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है कि किस तरह आशिकी का भूत उतारा गया और युवक दुम दबाकर चलता बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button