तीन तलाक पर गिरिराज ने दिया बड़ा बयान, कहा- विरोध करने वाले जिन्ना के अनुयायी

पटना। लोकसभा में ‘तीन तलाक’ पर बिल पास किए जाने की सराहना करते हुए भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मो. अली जिन्ना के अनुयायी इस बिल का विरोध कर रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कानून जरूर बनेगा।
नवादा से सांसद व केंंद्रीय मंत्री गिरिराज ने यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा के दौरान मांगुरा गांव में कही। उन्होंने कहा कि आजादी के समय जिन्ना के अनुयायियों ने देश को बांटने का काम किया। ये वही लोग हैं, जो ‘तीन तलाक’ को लेकर लोकसभा में पारित बिल का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों की मन में आज भी जिन्ना का जीन बैठा हुआ है। गिरिराज ने कहा कि तीन तलाक एक सामाजिक कुरीति है। लोकसभा में इस संबंध में बिल पास होना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का बड़ा फैसला है।