समलैंगिक विवाह को ऑस्ट्रलियाई संसद ने दी मंजूरी

ऑस्ट्रेलिया की संसद ने समलैंगिक शादी को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब देश की पहली समलैंगिक शादी फरवरी में होगी। बता दें कि देश की सरकार ने यह कदम नवंबर में हुए ऐतिहासिक सर्वे के बाद उठाया है जिसमें समलैंगिक शादी के समर्थन में लोगों ने मतदान किया था।

संसद की मंजूरी के बाद विपक्षी दल लेबर पार्टी की सिनेटर पेनी वोंग ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं।

नेपाल में लोकसभा-विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस सर्वे में लगभग 80 प्रतिशत लोग शामिल हुए थे जिनमें से 61 प्रतिशत से ज्यादा ने हां में जवाब दिया था। सर्वे के बाद जब नतीजों की घोषणा 15 नवंबर को की गई तो समलैंगिक विवाह के समर्थकों ने देशभर में जश्न मनाया।

परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा था कि, ‘लोगों ने निष्पक्षता, प्रतिबद्धता और प्यार के पक्ष में मतदान किया है। समलैंगिक विवाह को कानूनी रूप से वैध बनाने के लिए क्रिसमस से पहले संसद में विधेयक पेश किया जाएगा।’

Back to top button