सुरैश रैना की पत्नी के लिए गौतम गंभीर ने किया ऐसा मैसेज, जिसे देख चौंक गये रैना

गौतम गंभीर क्रिकेट जगत का एक जाना माना नाम है . उन्होंने अपनी मेहनत व् काबिलियत के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है वे एक बेहतरीन बल्लेबाज है हालाँकि काफी समय से वे टीम से बाहर चल रहे है लेकिन इसके बावजूद उनके फैन्स बेसब्री से टीम में उन्हें वापिस देखने के लिए बेताब है .

गौतम गंभीर ने सुरैश रैना की पत्नी को किया ऐसा मैसेज, देखकर चौंक गये रैना गौतम गंभीर ने सुरैश रैना की पत्नी को किया ऐसा मैसेज, देखकर चौंक गये रैना इन दिनोंगंभीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं . उन्होंने हाल ही में सुरेश रैना की पत्नी के लिए खास मैसेज किया था . आपको बता दें गंभीर और रैना दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं . दोनों ने मैदान पर भी काफी वक्त साथ बिताया है फ़िलहाल वे दोनों ही कुछ वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं .

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रेडियो पर अपना शो होस्ट करने वाली हैं . इसके जरिए वह समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए जागरूकता फैलाने का काम करेंगी . गंभीर ने उनको इसके लिए बधाई संदेश दिया है .

गम्भीर ने ट्वीट किया, “महिला होना इतना आसान नहीं है, वह भी तब जब आपके सामने ढेर सारी मुश्किलें होती हैं। एक रैना-सुरेश रैना नहीं) ने इस बात को सही साबित करने के लिए आगे आई हैं . आप भी मेरे साथ प्रियंका रैना को उनके शो  “द प्रियंका रैना शो” के लिए बधाई दें . यह शो रेड एफएम पर हर शनिवार को 9-11 और रविवार को 2-4 के बीच आएगा . 

गंभीर के इस बधाई संदेश पर सुरेश रैना ने कमेंट करते हुए लिखा, धन्यवाद गंभीर ! आप भी गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए लड़कियों के आगे की पढ़ाई के समर्थन में शानदार काम कर रहे हैं . आपके इन प्रयासों के लिए वाकई में आप पर गर्व है .

 

Back to top button