Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Rishabh Pant को दिया तगड़ा झटका

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि कर दी है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में पहली पसंद केएल राहुल हैं। इस तरह गंभीर ने संकेत दिए कि ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

पंत एकमात्र खिलाड़ी रहे, जिन्‍हें इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला जबकि अन्‍य सभी सदस्‍यों को कम से कम एक अवसर जरूर मिला। केएल राहुल पहले दो मैचों में नंबर-6 पर संघर्ष करते दिखे, लेकिन तीसरे मैच में उन्‍होंने नंबर-5 पर आकर 29 गेंदों में 40 रन बनाए और अपनी जगह पुख्‍ता की।

भारत ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेले गए तीसरे वनडे में इंग्‍लैंड को 142 रन के विशाल अंतर से मात दी। इस तरह टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड का तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।

गौतम गंभीर ने क्‍या कहा

केएल राहुल हमारे नंबर-1 विकेटकीपर हैं और इस समय मैं बस इतना ही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को अपना मौका मिलेगा, लेकिन इस समय केएल राहुल अच्‍छा कर रहे हैं और हम दो विकेटकीपर बल्‍लेबाज नहीं खिला सकते हैं।

अक्षर को राहुल पर तरजीह क्‍यों

जब गंभीर से पूछा गया कि शुरुआती मैचों में अक्षर पटेल को केएल राहुल पर तरजीह क्‍यों दी गई जबकि दाएं हाथ के बल्‍लेबाज का इस क्रम पर औसत दमदार है। इस पर गंभीर ने व्‍यक्तिगत आंकड़े के बजाय टीम प्राथमिकता पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा, ‘हम औसत और आंकड़े नहीं देखते। हमारा ध्‍यान इस पर होता है कि कौन कब प्रदर्शन करके दे सकता है।’

यशस्‍वी को क्‍यों किया बाहर

गौतम गंभीर ने बताया कि यशस्‍वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वाड से बाहर करना रणनीतिक फैसला है। उन्‍होंने बताया कि वरुण चक्रवर्ती को पांचवें विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में क्‍यों शामिल किया गया।गंभीर ने कहा, ‘एकमात्र कारण है कि हमें विकेट लेने वाला विकल्‍प चाहिए था और हम जानते हैं कि वरुण चक्रवर्ती वह विकल्‍प हो सकते हैं। यशस्‍वी जायसवाल का लंबा भविष्‍य है और हम सिर्फ 15 खिलाड़‍ियों को स्‍क्‍वाड में रख सकते हैं।’

Back to top button