‘लहसुन, प्याज भी मिला दो!’ चुल्लू भर चाय में डाल दिया मक्खन, लड़की ने बनाई ऐसी चाय..

आजकल खाने-पीने में काफी एक्सपेरिमेंट्स होने लगे हैं. कुछ अलग बनाने के चक्कर में लोग पहले से टेस्टी पकवान को खराब कर देते हैं. हालांकि, उनकी बनाई डिशेज़ सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हो जाती हैं, जिसकी वजह से बनाने वाले भी फेमस हो जाते हैं. अब इस लड़की को ही देख लीजिए, इसने एक ऐसी चाय बनाई, जिसे पीना तो दूर, लोग देखना भी नहीं चाह रहे हैं. लड़की (Girl sell butter chai) ने चाय में मक्खन डाल दिया. उसकी कीमत भी इतनी ज्यादा लगाई कि लोग उसे ताने मारते हुए बोल रहे- इसमें लहसुन, प्याज, गोभी, चावल भी डाल दो बहन!

इंस्टाग्राम अकाउंट @foodie_rana_ दिल्ली के एक फूड व्लॉगर का अकाउंट है जिसमें वो दिल्ली के छोटे स्ट्रीट फूड सेलर्स के यहां जाते हैं और उनकी दुकान को प्रमोट करते हैं. हाल ही में वो दिल्ली के लक्ष्मी नगर पहुंचे, जहां पर एक चाय बेचने वाली काफी फेमस हो रही है. इस लड़की का नाम क्या है, ये तो नहीं पता, पर ये लड़की बटर चाय बेचती है. ये सुनकर ही आपको अजीब लग गया होगा, क्योंकि चाय में मक्खन डालकर शायद ही किसी को पीना पसंद होगा.

चाय में डाल दिया बटर
लड़की ने बताया कि वो 50 रुपये की बटर चाय बेचती है. सबसे पहले उसने एक मिट्टी के प्याले में थोड़ी सी चाय निकाली, उसके बाद उसने मक्खर का एक टुकड़ा चाय में डाल दिया. चाय इतनी थोड़ी सी है कि उसे देखकर आप उसे चुल्लू भर ही कहेंगे. लड़की की चाय को लोग ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं. इस वजह से कमेंट कर बहुत से लोग लड़की को ट्रोल कर रहे हैं.

Back to top button