
गालीबाज श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथ तीन और लोगों को पकड़ा गया है. यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार मंगलवार सुबह वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की एक और कार बरामद की है जिस पर विधानसभा का स्टीकर लगा हुआ है. इतना ही नहीं, इस गाड़ी पर बीजेपी का झंडा भी लगा है.
पुलिस के मुताबिक, यह कार गौतमबुद्धनगर जिले के ही याकूबपुर से बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि श्रीकांत त्यागी इसी कार में बैठकर फरार हुआ था और इस कार को छोड़कर वह आगे निकल गया था.
इस महंगी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जेआरडी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दर्ज है. यह नोएडा की एक कंपनी है, जिसका पता ईस्ट दिल्ली के शॉप नंबर kh208 village kondali पर दिया गया है. तहकीकात में पता चला कि इसके मालिक का नाम जितेंद्र यादव है जो कि कंपनी का डायरेक्टर है. 6 जून 2013 को जितेंद्र इस कंपनी का डायरेक्टर बना था. फिर 1 दिसंबर 2018 ओमनीश कुमार दूसरा डायरेक्टर बनाया गया.
बता दें कि फरार आरोपी श्रीकांत त्यागी को भी यूपी के मेरठ से नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस की 12 टीमें आरोपी की तलाश में तीन राज्यों में लगातार दबिश दे रही थीं.