Galaxy F06 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, कम दाम में होगी एंट्री

Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट के जरिये इसकी अवेलेबिलिटी और डिजाइन कन्फर्म हो चुका है। कंपनी ने इसके प्राइस का संकेत भी दे दिया है। इसे 10000 रुपये से कम दाम में लाया जा रहा है। फोन पिछले साल आए Galaxy F05 का सक्सेसर है। इसमें कैसे स्पेक्स हो सकते हैं। आइए जानते हैं।

Samsung ने पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट के जरिये Galaxy F सीरीज के Galaxy F06 5G स्मार्टफोन को टीज किया था। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और प्राइस को कन्फर्म कर दिया है। फोन को अफोर्डेबल सेगमेंट में कंपनी लेकर आ रही है। इसकी बिक्री केवल फ्लिपकार्ट के जरिये होगी। अपकमिंग फोन किन खूबियों के साथ एंट्री कर सकता है। आइए जानते हैं।

Samsung Galaxy F06 5G का इंडिया लॉन्च
Samsung Galaxy F06 5G 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। इसे बजट सेगमेंट में कंपनी लेकर आ रही है। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट से पता चला है कि इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। कंपनी ने इसका प्राइस 9xxx टीज किया है।

पिछले मॉडल की तरह यह फोन भी फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा। इसे Galaxy F05 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है, जिसे पिछले साल 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसमें 5G सपोर्ट होगा, जो पिछले फोन से अपग्रेड है।

Samsung Galaxy F06 5G का डिजाइन
गैलेक्सी F06 5G, गैलेक्सी F05 की तुलना में थोड़ा अलग दिखाई देगा, इसमें राउंड एज कॉर्नर की तुलना में एक फ्लैट डिजाइन है। यह कुछ-कुछ गैलेक्सी A-सीरीज और F-सीरीज के स्मार्टफोन की तरह दिखाई देता है। फोन में हल्के नीले रंग का बैक पैनल है जिसमें गोली के आकार का रियर कैमरा मॉड्यूल है। वहीं, फ्रंट में नॉच डिस्प्ले है। गैलेक्सी F05 लैदर फिनिश के साथ आया था।

Samsung Galaxy F05 के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- फास्टर मल्टीटास्किंग और इम्प्रूव्ड परफोर्मेंस के लिए सैमसंग का यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ लाया जाता है।

रैम और रोम- फोन रैम प्लस फीचर के साथ 8GB तक रैम के साथ आता है। स्टोरेज के लिए फोन 64GB स्टोरेज से लैस है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

डिस्प्ले- Galaxy F05 फोन 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। यूजर्स लार्ज स्क्रीन के साथ अपनी सोशल मीडिया फीड्स को आसानी से चेक कर सकेंगे।

कैमरा- फोन बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में अच्छी क्लैरिटी के लिए 2MP डेप्थ सेंसिग कैमरा मिलता है। फोन हाई-क्वालिटी सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

Back to top button