श्रीनगर में आतंकी हमले के खिलाफ रोष, जम्मू में प्रदर्शन

श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा दो गैर-स्थानीय युवकों की हत्या के खिलाफ गुरुवार को प्रदेश में रोष देखने को मिला। जम्मू में शिव सेना डोगरा फ्रंट और राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। दोनों दलों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। प्रदेश में विकास और शांति से पाकिस्तान में बौखलाहट बनी हुई है। उन्होंने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

उधर, कश्मीर घाटी के पुलवामा और शोपियां जिले में आतंकवाद के खिलाफ नागरिकों और व्यापार मंडल ने कैंडल मार्च निकाला। लोगों ने कहा कि श्रीनगर में दो निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई। वे तो पंजाब से सिर्फ रोजगार की तलाश में कश्मीर आए थे। उनका क्या कसूर था, जो उनकी हत्या कर दी गई। इस तहर बेगुनाहों का खून बहाकर आखिर आतंकियों का कभी भला नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि वे और हिंसा बर्दाशत नहीं कर सकते। अब वे कश्मीर में शांति चाहते हैं।

Back to top button