तौलिये से लेकर नाइटी में बिंदास अर्शी ने ढाया कहर, आउटफिट्स में भी दिखीं सेक्सी

घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट अर्शी खान ‘बिग बॉस-11’ से आउट हो चुकी हैं। शो में 12 हफ्तों के अपने सफर में बेबाक और बिंदास अर्शी खान ने सैटन से लेकर लेस वाली नाइटी पहनी, तौलिया पहनकर पूरे घर में घूमीं, सबके सामने अपने कपड़े तक फाड़ दिये। इन सबके बीच वो कुछ ऐसी आउटफिट्स में भी नजर आईं कि उनकी तारीफ करने से खुद सलमान खान अपने आप को रोक ना पाए।
