18 मई की सुबह से इन 2 राशियों के लिए आएगी बड़ी खुशखबरी, होगा लाभ ही लाभ

जीवन में किसी भी प्रकार का यदि आप शुभ कार्य करते हैं तो उस कार्य को प्रारम्भ करते समय सर्वप्रथम नक्षत्र का विचार अवश्य कर लेना चाहिए जिस समय नक्षत्र का शुभ काल आरम्भ हो उसी समय कार्य आरम्भ करना चाहिए नक्षत्र अर्थात समय का एक मुख्य अंग है और इसका ज्ञान होना परम आवश्यक है आकाश मण्डल के बारह भाग को राशि और सत्ताईश विभाग को नक्षत्र कहते हैं |

हिन्दू धर्म एक ऐसा धर्म है जिसमे ग्रहों-नक्षत्रो अदि को काफी अधिक महत्व दिया जाता है | और इस बात को न सिर्फ लोगों ने बल्कि ज्योतिषो द्वारा भी सत्य माना गया है | इसके साथ ही इस बात को भी माना गया है के इन ग्रहों पर कोई भी प्रभाव पड़ने से राशियो पर प्रभाव पड़ता है जो के सीधा इंसानों के जीवन को प्रभावित करता है और इसके साथ न सिर्फ बड़े बल्कि छोटे बदलावों का प्रभाव भी लोगों के जीवन पर पड़ते है | और ये जरूरी तो नही के होने वाले बदलाव हमेशा अच्छे ही हो |

इन बदलावों का असर कभी बुरा तो कभी अच्छा देखने को मिलता है | इसी कारण से व्यक्ति का अच्छा समय आता-जाता रहता है|इन ग्रहों का अपना स्वभाव और अपनी प्रकृति होती है। ये मनुष्य जीवन में प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालते हैं। वैदिक परंपरा में व्यक्ति का नाम उसकी राशि के अनुरूप रखा जाता है। जबकि राशि की जानकारी जातक की जन्म कुंडली से प्राप्त होती है और जन्म कुंडली से ग्रह तथा नक्षत्र की स्थिति का पता चलता है। इसलिए हिन्दू ज्योतिष के मुताबिक ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर प्रत्यक्ष रूप से पड़ता है।

ज्योतिष के अनुसार इस माह ग्रहों की चाल में काफी परिवर्तन आया है जिसके कारण अब ज्योतिषियों ने ये भविष्यवाणी की है कि आज 18 मई के दिन 12 राशियों में से 2 राशियों की किस्मत चमकने वाली है और इन 2 राशि के लोगों के जीवन में बहुत सारी खुशियां आने वाली है, साथ ही इन्हें धन लाभ भी होने वाला है |तो आइये हम आपको बताते है की कौन सी हैं वो 2 राशियों जिनपर ग्रहों का शुभ प्रभाव पड़ने वाला है |

आज से शुरू हो गया पुरूषोत्तम मास जानिए किन – किन बातों का रखना है ध्‍यान

मेष राशि

इस महा राश परिवर्तन से मेष राशि वालो का जीवन खुशियों से भर जायेगा |मेष राशि के लोगों को मेहनत से आर्थिक लाभ होगा। सेहत के लिए से महीना काफी बढिया रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के लिए अच्‍छा समय है। बिजनेस में कोई नया काम शुरु न करें। आपका वैवाहिक जीवन अच्‍छा रहेगा। आप-अपने कार्यो के प्रति सकारात्मक विचार रखें तो हितकर रहेगा। जरूरी वस्तुओं की पूर्ति होगी। आप निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। व्यापार-धंधे और नौकरी के लिए उत्तम समय रहेगा। नौकरी में नए कामकाज की जिम्मेदारी के साथ वेतनवृद्धि और पदोन्नति मिल सकती है। धनलाभ की संभावना भी प्रबल है। भाई-बहनों से लाभ होगा

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए 18 मई का दिन बेहद ही शुभ साबित होने वाला है |इस राशि वालों को कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। घर के लिए कोई नयी खरीदारी करेंगे। नाते-रिश्तेदारों, मित्रों के साथ संबंध में आत्मीयता में वृद्धि होने की अनुभूति होगी। प्रणय प्रसंगों में सफलता प्राप्त होगी। आप बाहर घूमने-फिरने में अधिक धन खर्च करेंगे। आपके व्यवसाय-व्यापार के लिए की हुई मेहनत सफल होती दिखाई देगी। किसी नए कार्य की शुभ शुरूआत करने के लिए भी उत्तम समय है। व्यवसाय संबंधी यात्रा करनी पड़ेगी जो आपके लिए फलदायी रहेगी। उधारवसूली के कार्यों में अपेक्षित सफलता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button