हिमपात से आफत, कश्मीर के कई संपर्क मार्ग बंद
बारिश और बर्फबारी हुई। कश्मीर में एहतियात के तौर पर गुरेज-बांदीपोरा सहित कई मार्गों पर यातायात बंद किया गया है।
प्रदेश के कई हिस्सों में वीरवार को मौसम का मिजाज बदला। बारिश और बर्फबारी हुई। कश्मीर में एहतियात के तौर पर गुरेज-बांदीपोरा सहित कई मार्गों पर यातायात बंद किया गया है। बर्फ गिरने से बनिहाल-बड़गाम रेलखंड पर ट्रेन सेवा स्थगित की गई है। धुंध और खराब मौसम से कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा बाधित रही। ताजा बर्फबारी से जिला राजोरी और पुंछ को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाला मुगल रोड के आगामी खुलने के आसार कम हैं।
कश्मीर में रेल सेवा बहाल करने के लिए पटरियों से बर्फ हटाई जा रही है। घाटी के कई पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने के साथ मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। पहलगाम और सोनमर्ग के पर्यटक रिसॉर्ट, जोजिला पास, बडगाम, गुरेज, बांदीपोरा, गांदरबल के ऊपरी इलाकों और अन्य स्थानों पर सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा और बारामुला के मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। राजधानी श्रीनगर में कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के बाद बारिश शुरू हुई।
आगामी मौसम को देखते हुए गुरेज-बांदीपोरा, मुगल रोड और सिंथन टॉप सड़कों सहित अन्य कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल है। यात्रियों को ओवरटेक से बचने की सलाह दी गई है। दिन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने को कहा गया है। भूस्खलन या पत्थर गिरने के जोखिम के कारण रामबन और बनिहाल के बीच अनावश्यक रूप से न रुकने की सलाह दी गई है। वहीं, बीआरओ से हरी झंडी मिलने के बाद श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की अनुमति दी जाएगी। भद्रवाह-चंबा मार्ग, मुगल रोड और सिंथन रोड पहले से बंद हैं। करनाह-कुपवाड़ा मार्ग बहाल है।
जम्मू संभाग में भी पड़ी बर्फ, कई जगह बारिश
जम्मू संभाग के भी अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे। रियासी में सुबह बारिश हुई। पुंछ जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। किश्तवाड़ और भद्रवाह में भी बर्फ गिरी है। सांबा में हल्की बारिश हुई। जम्मू में दिनभर बादल छाए रहने के साथ कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई।
17 से 23 के बीच बारिश-बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, 17 से 19 और 20 से 23 जनवरी के बीच कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसमें जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश होगी। पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन व यातायात विभाग की एडवाइजरी के तहत सफर करने की सलाह दी गई है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
गुलमर्ग माइनस 7.0
पहलगाम माइनस 4.2
काजीगुंड माइनस 3.8
श्रीनगर माइनस 2.5
कोकरनाग माइनस 2.2
कुपवाड़ा माइनस 1.9
भद्रवाह माइनस 0.6
बनिहाल 0.6
बटोत 3.5
कटड़ा 8.0