माता वैष्णो देवी से महाकुम्भ तक : रेलवे ने शुरू की 3 डायरेक्ट ट्रेन

भारतीय रेलवे ने महाकुंभ मेले में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रयागराज तक तीन विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने इससे पहले भी कटरा और प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई थी, ताकि अधिक तीर्थयात्री कुंभ मेला में आने-जाने में सुविधा महसूस कर सकें। इन विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रा के दौरान आरामदायक और सुगम यात्रा सुनिश्चित की जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बदा दें कि पहली ट्रेन 24 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी 25 जनवरी की शाम 4. 25 मिनट पर फाफामऊ पहुंचेगी। ठीक दिन यही ट्रेन प्रयागराज से कटरा के लिए रवाना होगी।

अगली 2 ट्रेनें कटरा स्टेशन से 7 और 14 फरवरी को चलेंगी और अगले दिन प्रयागराज पहुंचेंगी। फिर, प्रयागराज से ये ट्रेनें 8 और 15 फरवरी को रात 7.30 बजे कटरा के लिए रवाना होंगी और अगले दिन रात 10 बजे कटरा पहुंचेंगी। इसके अलावा, भोपाल मंडल द्वारा रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से बनारस के बीच सप्ताह में दो दिन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।

Back to top button