कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर होगा आसान…

जम्मू-कश्मीर: रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सी.आर.एस.) द्वारा बुधवार को माल और यात्रियों की सार्वजनिक ढुलाई के लिए नवनिर्मित 17 किलोमीटर लंबे कटड़ा-रियासी रेल ट्रैक को मंजूरी दे दिए जाने के चलते कश्मीर को कन्याकुमारी के साथ रेल सम्पर्क के माध्यम से जोड़ने का लंबे समय से संजोया गया सपना साकार होने वाला है।

रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सी.आर.एस. दिनेश चंद देशवाल ने 7 पन्नों के प्राधिकरण पत्र में कटड़ा और रियासी स्टेशनों के बीच ब्रॉड-गेज लाइन के उद्घाटन के लिए हरी झंडी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि सी.आर.एस. ने जनवरी महीने की शुरूआत में ट्रैक का विस्तृत निरीक्षण किया था जिसमें मोटर ट्रॉली निरीक्षण, पैदल जांच और कटड़ा से बनिहाल तक एक स्पीड ट्रायल शामिल था। ओ.एम.एस. उपकरण से सुसज्जित इलैक्ट्रिक लोकोमोटिव द्वारा खींची गई एक विशेष निरीक्षण ट्रेन का उपयोग करके दोनों दिशाओं में किए गए परीक्षण में 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति दर्ज की गई थी।

देशवाल ने कहा कि सभी दस्तावेजों, सुरक्षा प्रमाणपत्रों और उनके निरीक्षण के दौरान सैंपल की जांच के आधार पर वह संतुष्ट हैं कि माल और यात्री यातायात के लिए इस खंड को खोलने के सभी प्रावधानों को पूरा किया गया है। इस महत्वपूर्ण रेल लिंक की मंजूरी भारत को देश के सबसे उत्तरी और सबसे दक्षिणी हिस्सों के बीच निर्बाध सम्पर्क के सपने को साकार करने के करीब लाएगी।

कश्मीर तक जाने वाली रेलवे लाइन में 38 सुरंगें हैं जिनमें टी-49 12.75 किलोमीटर लंबी देश की सबसे लंबी रेल सुरंग शामिल है। इस लाइन में 927 पुल हैं जिनमें रियासी जिले में चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज भी शामिल है जो 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

Back to top button