जन्माष्टमी से लेकर गणेश चतुर्थी तक, भाद्रपद माह में मनाए जाएंगे ये व्रत-त्योहार…
हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद, छठवां महीना होता है, जिसकी शुरुआत सावन माह के बाद होती है। इस भादो के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में भाद्रपद का महीना मंगलवार, 20 अगस्त से शुरू होगा, जो बुधवार, 18 सितम्बर तक रहने वाला है। इसी माह में कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर गणेश चतुर्थी जैसे विशेष पर्व मनाए जाते हैं।
भाद्रपद माह के व्रत-त्योहारों की सूची ( Bhadrapada Festivals 2024 List)
20 अगस्त 2024, मंगलवार – भादो की शुरुआत
22 अगस्त 2024, गुरुवार – कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
24 अगस्त 2024, शनिवार- बलराम जयंती
25 अगस्त 2024, रविवार – भानु सप्तमी
26 अगस्त 2024, सोमवार- कृष्ण जन्माष्टमी
27 अगस्त 2024, मंगलवार- दही हांडी
29 अगस्त 2024, गुरुवार – अजा एकादशी
31 अगस्त 2024, शनिवार- प्रदोष व्रत
2 सितंबर 2024, सोमवार – पिठोरी अमावस्या, (दर्श अमावस्या, भाद्रपद अमावस्या भी कहा जाता है)
6 सितंबर 2024, शुक्रवार- वराह जयंती, हरतालिका तीज
7 सितंबर 2024, शनिवार- गणेश चतुर्थी
8 सितंबर 2024, रविवार- ऋषि पंचमी
10 सितंबर 2024, मंगलवार- ललिता सप्तमी
11 सितंबर 2024, बुधवार- महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दूर्वा अष्टमी, राधा अष्टमी
14 सितंबर 2024, शनिवार- परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर 2024, रविवार- वामन जयंती, प्रदोष व्रत
16 सितंबर 2024, सोमवार – विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
17 सितंबर 2024, मंगलवार – गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध
18 सितंबर 2024, बुधवार – पितृ पक्ष प्रारंभ, आंशिक चंद्र ग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा
भाद्रपद माह में रखें इन बातों का ध्यान
भाद्रपद माह में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के दौरान उन्हें तुलसी जरूर अर्पित करनी चाहिए। इस दौरान सात्विक भोजन करें और मास-मदिरा आदि से दूरी बनाएं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद के महीने में रविवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।