बड़े अरमानों से मंदिर में बांधा मन्नत का धागा, अचानक चाकू लेकर आया शख्स
भारत में ज्यादातर लोगों की धर्म के प्रति काफी आस्था होती है. चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, सिख तो या ईसाई, धर्म के प्रति लोगों का काफी रुझान है. नए साल के मौके पर भी आज कई लोग मंदिर ही पहुंच रहे हैं. साल के पहले दिन भगवान का आशीर्वाद पाकर लोग पूरे साल उनकी कृपा पाना चाहते हैं. इस बीच मंदिर में आए लोग चढ़ावा, प्रसाद के अलावा मन्नत के धागे भी बांधते हैं.
आपने कई मंदिरों में ऐसी जगह देखी होगी, जहां लोग अपनी मन्नत बोलने एक बाद उसे धागे के साथ बांध देते हैं. कहते हैं कि इन धागों के जरिये लोगों की मन्नत भगवान तक पहुंच जाती है. कई मंदिरों में इन धागों को बांधने के बदले भक्तों से पैसे भी लिए जाते हैं. लेकिन क्या वाकई इन धागों के जरिये आपकी मन्नत भगवान तक जाती है? आखिर एक बार धागा बांधने के बाद इनका होता क्या है?
सामने आई असलियत
सोशल मीडिया पर एक मंदिर का वीडियो शेयर किया गया. इसमें वो जगह दिखाई गई, जहां लोग मन्नत का धागा बांधते हैं. लेकिन इसके आगे जो दिखा, उसने कई लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा दी. मंदिर में आए एक शख्स ने हाथ में चाक़ू लेकर बांधे गए सभी धागों को काट कर फेंक दिया. इसके बाद वहां फिर से धागे बांधने की जगह बनाई गई. इस तरह आपके धागा बांधकर लौटने के बाद उसे चाकू से काटकर फेंक दिया जाता है.
पहुंची आस्था को ठेस
जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद लोगों की आस्था को काफी ठेस पहुंची. लोग बड़ी उम्मीदों के साथ ये मन्नत का धागा बांधते हैं. लेकिन उन्हें बिलकुल अंदाजा नहीं था कि उनके वहां से लौटने के बाद इन धागों को काटकर फेंक दिया जाता है. एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि इसी कारण उसकी एक भी मन्नत पूरी नहीं हुई. वहीं एक ने लिखा कि सब ढोंग है. भगवान को सच्चे मन से याद करो, वही काफी है.