अमिताभ बच्चन से अंकिता लोखंडे तक, 2020 में इन स्टार्स को GOOGLE पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च

नई दिल्ली। साल 2020 में महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर सिंगर कनिका कपूर समेत कई सितारों को गूगल पर खूब सर्च किया। गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें टॉप 10 की लिस्ट में पांच बॉलीवुड सितारों को जगह मिली है।

इस लिस्ट के तीसरे स्थान पर ‘बेबी डॉल’ गाने से लोगों का दिल जीतने वालीं सिंगर कनिका कपूर का नाम शामिल हैं। दरअसल, वह कोरोना के शुरुआत में एयरपोर्ट से चोरी-चुपके निकल गई थीं। जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन को पांचवां स्थान मिला है। कोरोना की चपेट में आने के कारण अमिताभ बच्चन चर्चा  में आ गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस लिस्ट के सातवें नंबर पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जगह मिली है। रिया इस साल सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर चर्चा में रही हैं। इसके अलावा उनका नाम ड्रग्स केस में भी सामने आया था। इस लिस्ट के नौवें नंबर पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम शुमार है। अंकिता ने सुशांत के परिवार का काफी सपोर्ट किया था।

विराट कोहली की 1 इंस्टा पोस्ट की कीमत जानकर उड़ जाएगे आपके होश

इस लिस्ट के दसवें नंबर पर एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम शामिल है। कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पहले दिन से ही अपनी बात बेबाकी से रखी थी। इसके अलावा उन्हें ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई को लेकर भी वह चर्चा में रह चुकी हैं।

गूगल की टॉप सर्चिंग लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन हैं। दूसरे नंबर पर एंकर अर्नब गोस्वामी, चौथे नंबर पर उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन, चौथे नंबर पर अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान और आठवें नंबर पर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम शामिल हैं।

Back to top button