दोस्तों ने ईंटों से पीटकर युवक को उतरा मौत के घाट, घर से बुलाकर आंगनबाड़ी केंद्र में किया हमला

मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी में तीन दोस्तों ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक के सिर पर ईंटों से कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना पर पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने गहनता से घटना स्थल की छानबीन की। उधर, मृतक के परिजनों की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वारदात थाना रादौर क्षेत्र के टोपरा गांव में हुई। जानकारी के मुताबिक, गांव के बाहर आंगनबाड़ी केंद्र में रमन तीन युवकों पारस, सचिन और मुस्तकीम शुक्रवार देर शाम आंनगबाड़ी केंद्र के पास थे। जहां पर उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद पारस, सचिन और मुस्तकीम ने रमन के सिर पर ईंटों से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
घायल रमन को आंगनबाड़ी में पड़ा देखकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। रमन की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया। जहां पर शनिवार को उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर डीएसपी रादौर सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ गांव में पहुंचे और घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। उधर, परिजनों की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रादौर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
दो दिन पहले भी हुआ था विवाद, फोन पर बुलाया था रमन को
पुलिस के मुताबिक, मृतक रमन का दो दिन पहले भी आरोपियों के साथ विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर सभी एक साथ बैठे थे। इसी बीच उनके बीच में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने रमन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। उधर, परिजनों का कहना है कि शुक्रवार शाम को रमन घर पर था। उसे फोन कर बुलाया गया था। रमन के चचेरे भाई अमन ने बताया कि रमन का पैसे को लेकर विवाद था।
अधिकारी के अनुसार
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवकों ने एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया है। सूचना पर तुंरत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पीजीआई में उपचार के दौरान घायल की मौत हुई। तीन आरोपियों ने केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। -आशीष चौधरी, डीएसएपी रादौर।